पत्रकारों को “टेक्निकल कैम्प” लगा कर तकनीकी ज्ञान देने की आवश्यकता – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

डिजिटल युग की पत्रकरिता पर हुई गहन चर्चा

ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आर एम पी मधुर का स्वागत किया, जहां बिहार में पत्रकारिता के स्तर में दिनोंदिन हो रही गिरावट पर गहन चर्चा हुई। चर्चा के दौरान आर एम पी मधुर ने कहा तब की पत्रकारिता कुछ और थी, आज की पत्रकारिता कुछ और है। आज हमलोग डिजिटल युग में पत्रकारिता कर रहे हैं। छोटी से छोटी ख़बर भी हवा की तरह पूरे विश्व में बड़ी तेजी से फैल जाती है। कुछ पत्रकार ऐसे भी हैं जो बिना तथ्यों की पुष्टि किये ही ख़बर सुर्खियों में चला देते हैं, सिर्फ अपना टीआरपी बढ़ाने। आगे उन्होंने कहा पत्रकारों को सही, सटीक और प्रमाणित खबरों को ही आम जनता के बीच परोसना चाहिए। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा आज की पत्रकारिता जोखिम भरा हो गया है। अब इस क्षेत्र में भी मुंह देखी होने लगी है। कुछ पत्रकार अपने अधिकार और कर्तव्य तक को भूल गए हैं। कुछ पत्रकार, पीत पत्रकारिता करने में ही अपना बड़प्पन समझते हैं। आगे डॉ वर्मा ने अध्यक्ष आर एम पी मधुर से आग्रह किया कि अपने स्तर से बिहार के पत्रकारों को निर्देश दें कि बगैर पुष्टि किए कोई भी खबर नहीं चलाएं। डॉ वर्मा ने कहा आज आवश्यकता है पत्रकारों के लिए “टेक्निकल कैम्प” लगाकर तकनीकी ज्ञान देने की।