🔴वाराणसी/-पीएम के काशी को प्रेरणा-जनपद बनाने में जुटा शिक्षा विभाग,प्रेरणा लक्ष्य का जन जन तक प्रचार प्रसार कर जागरूक शिक्षित करना हर एक शिक्षक की दायित्व है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेवापुरी बीआरसी पर तैनात मिर्जामुराद निवासी शिक्षक/एआरपी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी ने इन दिनों प्रेरणा लक्ष्य को जन जन तक पहुँचाने के लिए गीत संगीत के माध्यम से शोसल मीडिया फेसबुक ट्विटर इंस्ट्राग्राम पर अपनी लेख-गीत संगीत को वायरल कर लोगो को जागरूक करने का कार्य करते नजर आ रहे है।वही मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर आलोक त्रिपाठी ने बताया कि मैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,वैश्विक महामारी कोविड,प्रेरणा लक्ष्य,शिक्षा,नारी सम्मान,भाईचारा एकता सहित सैकड़ों मुद्दों पर लेख गीत संगीत लिखा हूँ और गाता भी हूँ।श्री त्रिपाठी ने प्रेरणा लक्ष्य के सम्बंध में एक गीत लिखा है ” पढ़ना है पढ़ाना है चांद से आगे जाना है,प्रेरणा लक्ष्य को याद करे याद रखे,प्रेरणा लक्ष्य के लक्ष्यों को हम सबको आजमाना है ” के साथ अपने घर का परिचय गीत के माध्यम से देते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि ” मिर्जामुराद बजरिया से दखिन पटरियां ओही नहरिया के पजरिया बा हमार बखरिया ” इत्यादि दर्जनों गीत गाकर लोगो को जागरूक करते नजर आए।इन दिनों डॉक्टर आलोक त्रिपाठी की चर्चा सभी विद्यालयों के शिक्षकों के जुबान पर होती नजर आ रही है,सेवापुरी बीआरसी पर ट्रेनिंग कार्य से खाली होने के बाद जागरूकता कार्य इनका दिनचर्या हो गया है।फोटो*