पुरानी पेंशन सहित 18सूत्रीय मांग है शामिल

बीएसए कार्यालय पर होगा विशाल धरना

बैठक कर शिक्षकों ने बनाई रणनीति

ब्लॉक के पदाधिकारी जुटे संपर्क में

🛑संतकबीरनगर
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर 4 सितंबर को पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गुरुवार के दिन जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव की पहल पर ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से संपर्क किया। बड़ी संख्या में धरना में शामिल होने की अपील की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम,मंत्री मो शोएब अख्तर,कोषाध्यक्ष राम निवास,विनोद यादव,शैलेंद्र कुमार वरुण,फूल चंद,मनोज कुमार अनिल,बैरागी,राम निहोर एवं कमाल अहमद आदि पदाधिकारियों ने शिक्षकों से संपर्क कर आह्वान किया सुबह दस बजे से शुरू होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंचे।

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो शीघ्र पदोन्नति*जफीर करखी

जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी ने कहा पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश, कैशलेश चिकित्सा अवकाश,चयन,प्रोन्नत वेतन मान,वर्षों से रुकी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति,विद्यालय समय में बदलाव,,शिक्षा मित्र,अनुदेशक ,रसोइया आदि से जुड़ी प्रमुख समस्याएं शामिल हैं। शिक्षक अपने आन बान शान स्वाभिमान की रक्षा के लिए वर्षो से लंबित अपने 18 सूत्रीय मांगो के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दिशा निर्देश में आयोजित एक दिवसीय धरना / प्रदर्शन जो 04 सितंबर को प्रदेश के सभी बीएसए ऑफिस पर सम्पन्न होना है। उसके सफलता के लिए ब्लॉक् कार्यसमिति को लगातार स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षकों जागरूक करें। और एक एक शिक्षक से मिलकर 18 सूत्री मांग पत्र को बताना चाहिए । उनके स्वाभिमान सम्मान की लड़ाई है ।सबकी उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए । सबकी उपस्थिति हुई तो निश्चित रूप से सरकार और सरकार में बैठे लोग शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीर होंगे।