अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावा (रायबरेली )रविवार को विकास क्षेत्र के जेतुवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उर्जित हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील वर्मा डॉ सुनील कुमार वर्मा डॉ के एन चक्रवर्ती द्वारा करीब तीन सैकड़ा से अधिक रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया ।
आज क्षेत्र के जेतुवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चिकित्सा शिविर के पहुँचे रोगियों के ब्लड प्रेशर सुगर ऑक्सीजन व आर्थो से सम्बंधित रोगियों की जांच की गई । व रोगियों को निशुल्क दवाएं दी गई । इस मौके पर राकेश यादव, अमित कुमार, अंकित कुमार, शिवपुजन अर्चना यादव ,सरफराज मो0 सफर, मो0 शाबान, तेजा , स्माइल, कल्पना ,राजेश्वरी, रामकुमार, नरेंद्र ,राम सागर गुप्ता आदि मौजूद रहे ।