✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बनकटी,बस्ती….बुद्धवार को प्राथमिक विद्यालय कड़सरी में लगे चौपाल में एसडीएम सदर शैलेश दुबे ने ग्रामीणों से पीएम आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन आदि सुविधाओं से वंचित पात्रों से बातचीत कर ग्राम प्रधान व सचिव के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन कराने की बात कही । जिससे पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल सके । संचालन युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पान्डेय ने किया। कड़सरी निवासी सोनू चौधरी, ऋषब दुबे व अन्य कई लोगों ने लेखपाल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहाँ की लेखपाल रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसा मांगते हैं।और अन्य कई मामलों को गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम सदर शैलेश दुबे ने कहा कि इन सब की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कई लोग वृद्धा पेंशन के पात्र होने के बाद भी पेंशन न बनने की शिकायत की जिस पर तत्काल सम्बंधित को निर्देशित करते हुए ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया गया । वहीं दर्जनों लोगों ने आवास व शौचालय आदि योजनाओं से वंचित होने की शिकायत की ।
बीडीओ धनेश यादव ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा ग्राम पंचायत में पूर्व निर्धारित शासकीय योजनाओं का विधिवत क्रियान्वयन किया जा रहा है ।जिससे यह ग्राम पंचायत मॉडल गाँव के रूप में विकसित हो सके ।
चौपाल मे ग्राम प्रधान जितेंद्र उर्फ बब्लू दुबे ने एसडीएम से आग्रह किया कि 23से30तक कैम्प लगाकर लोगों का किसान सम्मान निधि की kyc करवाया जाए।जिस पर एसडीएम सदर ने लोगों को आश्वासन भी दिया कि कैम्प लगाकर kyc जल्द ही शुरू कराया जाएगा।चौपाल में उ०प्र०राज्य ग्रामीण अजीबिका मिशन, उत्पाद जूठ, वर्मी कम्पोस्ट, निपुण लक्ष्य, मिशन शक्ति, समाज कल्याण विभाग,पंचायती राज विभाग, खाद्य और रसद विभाग, सेल्फी क्लीनिक विभाग, फसल बीमा विभाग,आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग,होम्योपैथिक विभाग ने स्टॉल लगाकर लोगों को काफी जानकारीयां दी गई ।

इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, बीडीओ धनेश यादव,पशु चिकित्साधिकारी डा० प्रशांत कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०राजेश कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी अरून कुमार यादव,आईएसबी राम प्रकाश त्रिपाठी,जेई एमआई अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, एसबीआई फील्ड अफसर प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत गिरजेश श्रीवास्तव,बीओ अरुण कुमार पान्डेय, सचिव राम प्रकाश सिंह, संजय कुमार, मदन गोपाल
पान्डेय,पवन पान्डेय, प्रदीप गुप्ता,रंजीत चौधरी,प्रधान संघ अध्यक्ष रवि चन्द पान्डेय,प्रधान जितेंद्र उर्फ बब्लू दूबे,राजेंद्र चौधरी, मुरलीधर शुक्ल,पिन्टू मिश्रा,दया प्रकाश, मेराज खान,राजेश चौधरी, शरद शर्मा, अभिषेक यादव,शमीम सिद्दीकी,जावेद खान आदि लोग मौजूद रहे।