✍️वकील अहमद सिद्दिकी

🔴बस्ती,बनकटी…… प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बनकटी के ग्रामसभा बेहिल निवासी एक महिला ने बृहस्पतिवार को रात में प्रसव पीड़ा होने से जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को पीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया ।जहाँ दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। ग्रामसभा बेहिल वर्षा देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी प्रदीप की रात में प्रसव पीड़ा होने लगी तभी परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता लेते हुए पीएचसी आ रहे थे। कि रास्ते में पगारखास के पास पहँचे ही थे कि महिला ने एम्बुलेंस में ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया।
एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी पति राजवर्मा और चालक सजीवन सिंह ने गाड़ी रोककर आशा पिंकी देवी की सहायता से रात में 1:57 बजे सुरक्षित प्रसव कराया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाँ राजेश कुमार ने बताया कि नर्स और डॉक्टर की देख रेख में जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित है।