🛑अमेठी। ब्लाक संसाधन केंद्र तिलोई -अमेठी पर निपुण भारत के अन्तर्गत 04 दिवसीय बुनियादी भाषा एवं गणित शिक्षा प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप की देख-रेख में चल रहा है। जिसमें 100 प्रतिभागी शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।

बृजेश कुमार सिंह,मो० सईद, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, शोभा शरन, एवं अमिता जायसवाल प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।आज प्रशिक्षण का चतुर्थ दिवस था। प्रशिक्षण का शुभारम्भ करने पहुंचे धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक

शिक्षक संघ -अमेठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन करके प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।प्रशिक्षिका अमिता जायसवाल ने प्रार्थना एवं प्रेरणा गीत का गायन सभी शिक्षकों से कराया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन

कश्यप ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि समय से ब्लाक संसाधन केंद्र- तिलोई-अमेठी में उपस्थित होकर पूर्ण निष्ठा व लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें।बृजेश कुमार सिंह ए आर पी ने उक्त प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से सभी प्रतिभागियों को अवगत

कराया,और विद्यालय में जाकर क्रियान्वयन करने हेतु प्रेरित किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने सभी शिक्षकों से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया,और बुनियादी भाषा एवं गणित प्रशिक्षण में दी जा‌ रही जानकारी को बच्चों तक पहुंचाने की बात कही, शिक्षकों

से ससमय विद्यालय पहुंचकर बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षण में सरिता सिंह,प्राची श्रीवास्तव, सुचित्रा सती,प्रतिमा द्विवेदी, मुमताज फात्मा, रश्मि वर्मा,नेहा त्रिपाठी,, ममता रावत, जितेन्द्र सिंह चौहान,प्रशान्त सिंह,शुभम

सिंह,माताफेर,पूजा सिंह,विक्कू सिंह,प्रेम शंकर, अश्विनी पाठक,,राज कुमार,शौकत अली, कुसुम लता, आंचल , श्रद्धा श्रीवास्तव,ऊदल प्रजापति,सौरभ,सविता तिवारी, सन्तोष कुमारी, अश्विनी कुमार,शुभम मिश्रा,श्रवण कुमार

द्विवेदी,विवेक सिंह, आलोक सिंह, अंकित ‌श्रीवास्तव,अनिल कुमार, राकेश तिवारी,मोनिका मिश्रा,सहित सैकड़ों प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।