🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔻भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भिंगारी बाजार व भवानी छापर बाजार में रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी देख-रेख में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया।इस दौरान सड़क के पटरियों पर हुए निर्माण को तोड़ा गया।वहीं ठेले खोमचे वालों को भी सड़क के किनारे से हटाया गया।इसे लेकर दुकानदारों में खलबली मची रही।अतिक्रमण हटाने के बाद व्यापारी मायूस होकर अपने दुकानों के सामने के मलबे को साफ करते दिखे।इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार वर्मा,तहसीलदार चन्द्रशेखर वर्मा,सीओ पंचमलाल, एसएचओ खामपार बृजेश मिश्र सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।