मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा, प्रयागराज बार काउंसिल के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का ब्रजभूमि में अधिवक्ताओं द्वारा जोशीला स्वागत किया गया, उन्होंने कहा कि पत्रकार वकील हो सकता है अगर किसी बार ने पत्रकार को अधिवक्ता होने पर नोटिस दिया है तो वह गलत है, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे अधिवक्ता पत्रकार बन कर रिपोर्टिंग करते हैं । नव निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के मथुरा आगमन पर आज न्यायालय परिसर पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर नारे लगाकर स्वागत किया, मथुरा बार सभागार एवं बार के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर किशन सिंह के चेंबर पर अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं बार के पूर्व संयुक्त सचिव ठाकुर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदेश बार काउंसिल के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का जोशीला स्वागत किया
इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार अधिवक्ता हो सकते हैं और अधिवक्ता पत्रकार हो सकते हैं इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए अगर किसी बार ने किसी पत्रकार को अधिवक्ता होने पर नोटिस दिया है तो वह गलत है हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी वरिष्ठ अधिवक्ता चैनलों और अखबारों के लिए शानदार रिपोर्टिंग करते हैं जो उनके नाम से प्रकाशित होती है क्योंकि अच्छा अधिवक्ता ही न्यायालय की विधि अनुसार रिपोर्टिंग कर सकता है यह कोई गलत कार्य नहीं है
उन्होंने कहा कि बार काउंसिल प्रयागराज की तरफ से एवं बार काउंसिल ऑल इंडिया की तरफ से अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं वकीलों के कल्याण के लिए जारी हैं वकीलों का हर स्तर पर सम्मान बरकरार रहेगा , अधिवक्ता कार्य में नव डिग्री धारी लॉयर्स जिन्होंने बार काउंसिल में अपने पंजीकरण के लिए आवेदन किए थे उनके पंजीकरण के सीओपी नंबर कार्ड भी वह लाए हैं वह मथुरा के अधिवक्ताओं को देंगे इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सभागार में बार अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी एवं अन्य अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया इसके बाद अधिवक्ताओं के चेंबरो पर अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए प्रयागराज बार काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ठाकुर किशन सिंह के चेंबर पर गए जहां ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं बार के पूर्व संयुक्त सचिव ठाकुर अरविंद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर नवनियुक्त वकीलों को उनके कार्ड भेंट किए और कहा के अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जायेगा उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को मुख्यमंत्री को याद दिलाया , इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल न्यास समिति की डेढ़ लाख रुपए की सहायता को सरकार द्वारा ₹500000 में करने का एक महीने में भरोसा दिलाया है
बार काउंसिल उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके व बार काउंसिल के दरवाजे अधिवक्ता बंधुओं की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा खुले हैं
उन्होंने कहा कि प्रयागराज बार काउंसिल वकीलों के कल्याण में अनेक योजनाएं चला रही है और आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे
इस अवसर पर बार के पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित थे।