🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

ग्राम पंचायत तिगरा के तीन साइडों पर मजदूरों की फर्जी चल रही है हाजिरी

प्रभारी वीडियो,प्रभारी एडीओ पंचायत, टी ए और ग्राम प्रधान की मिली भगत से चल रहा खेल

🟥बस्ती जून दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत बहुचर्चित ग्राम पंचायत तिघरा में भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी है |
प्रभारी बीडीओ विनोद कुमार ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार को छिपाने में लगे हैं |
ग्राम सभा तिगरा के 4 साइटो पर ऑनलाइन मनरेगा का मास्टर रोल जा रही है | वर्तमान समय में चारों साइटों पर जेसीबी द्वारा पहले खुदाई की जा चुकी है तथा एक साइट पर कुछ मजदूरों को लगा कर खानापूर्ति की जा रही है | कंबल के खेत के बगल, रामरक्षा के खेत के बगल, रामप्रसाद के खेत के बगल जेसीबी लगाकर खुदाई एवं साफ सफाई की जा चुकी है जिसके निसान अभी भी दिख रहे हैं | बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमृतसर सरोवर पर ही कुछ मजदूर जेसीबी से खुदाई के बाद कार्य करते दिख रहे हैं |
सचिव प्रभारी ए डी ओ पंचायत शेष राम दिवाकर पद का रौब दिखाकर बिना मजदूरों के ही कार्य करवा रहे हैं |
प्रभारी वीडियो द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल चारों साइड पर मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया गया था लेकिन प्रभारी एडीओ शेष राम द्वारा उनके आदेश को ठेंगा दिखा दिया गया |
प्रभारी वीडियो द्वारा फोन ना उठाने पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की तिघरा का मनरेगा घोटाला गंभीर है इसकी जांच करवाई जाएगी |