गोरखपुरसमाज के प्रबुद्ध वर्ग का भाजपा को हमेशा से आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। प्रबुद्ध वर्ग के नाम पर जातीय सम्मेलन करने वाले भाजपा विरोधी दलों को यह समाज सही जवाब देगा और इन्हे एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी।
उक्त बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षक दिवस से प्रारंभ हुए और 20 सितम्बर तक हर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारी की जानकारी हेतु वर्चुवल बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि पांच सितंबर को सिर्फ महानगरों में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुए। अब जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस सम्मेलन में प्रबुद्ध वर्ग की उत्साह जनक भागीदारी भाजपा के लिए शुभ संकेत है। इस वर्चुवल बैठक में क्षेत्रीय प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक डा अजय मणि त्रिपाठी ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन के लिए पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी प्रबुद्ध सम्मेलनों को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान की चिंता सिर्फ भाजपा को ही रहती है। बाकी दल प्रबुद्ध के नाम पर सम्मेलन करके भ्रम फैलाने का काम करते हैं। इसीलिए प्रबुद्ध समाज भी ऐसी मानसिकता रखने वाले दलों को सबक सिखाने का काम करता है। क्षेत्रीय महामंत्री और प्रबुद्ध सम्मेलन के प्रभारी प्रदीप शुक्ला ने गोरखपुर क्षेत्र में अब तक संपन्न हुए सम्मेलनों की जानकारी दी। उन्होंने विधानसभावार प्रबुद्ध सम्मेलन की तिथि और प्रदेश से तय वक्ताओं का विवरण रखा। इस वर्चुवल बैठक में जिले और विधानसभा क्षेत्र के संयोजक और सह संयोजक शामिल हुए और अपना सुझाव भी रखा।