🟥संत कबीर नगर पौली प्रधानों द्वारा 5 सूत्रीय मांग और तत्काल पौली बिडियो महा बीर सिंह को हटाने की मांग करते हुए प्रधान
पौली ब्लॉक में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वाधान में पौली ब्लाक क्षेत्र बबलू पाल, सुनील सिंह आलोक दुबे ,राकेश, रामबझ, अताउल हक, हरिश्चंद्र, उदय राज अग्रहरी, सीमा, जगदीश , महेंद्र यादव, रमेश चन्द्र यादव,जोखू यादव, बलराम, यादव,सोनू तिवारी,वाहिद छोटा लादेन ,सर्वेश यादव, महेंद्र कुमार,जुबेर, राजेन्द्र समेत तमाम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पौली ब्लॉक के प्रधानों ने बुधवार को ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया। खंड विकास अधिकारी पौली द्वारा प्रधान संघ ने लिखा है कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने एंव हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही यन यम यम यस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थित प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है। जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण उक्त ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है। और मस्टरोल सून्न हो जा रहा है भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विभाग मनरेगा डिवीजन द्वारा जारी 13–12– 2022 के उपचार देश को वापस लिया जाए ।मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कम से कम ₹400 बढ़ाया जाए ।राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए ।प्रधानों ,छेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाए। सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर सामुदायिक शौचालय केयर टेकर

 

एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा द्वारा अलग से करने का वादा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था। जिस पर तत्काल अमल की किया जाए। प्रधान संघ ने उक्त मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग किया है प्रधानों द्वारा जारी धरने पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र एवं एडीओ पंचायत दल सिंगार यादव भी पहुंच गये और धरना को खत्म कराने के लिए प्रधानों से आग्रह किया लेकिन प्रधान संघ ने कहा कि कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा पता चला कि मौके पर नायाब तहसीलदार राजेश मिश्रा के पहुंचे के बाद भी नहीं खत्म हुआ धरना प्रदर्शन वापस गए पौली चौकी प्रभारी नायब तहसीलदार सहायक खंड विकास अधिकारी एडीओ आई एसबी को वापस जाना पडा और कल सुबह 10बजे से साम 5बजे तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा