🟥रायबरेली। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे पार्टी के नेता भी सियासी चाल खेलने में जुट गए हैं। रायबरेली में जनसत्ता दल बड़ी मजबूती के साथ अपने पांव पसार रही थी लेकिन इसी बीच संगठन को एक बड़ा झटका लगा। जनसत्ता दल की प्रधान महासचिव रेनू सिंह ने इस्तीफा देकर जहां एक तरफ सबको चौंका दिया वही दूसरी तरफ पार्टी सहित अन्य सियासी दलों में भी गर्माहट पैदा कर दी। माना जाता है कि रेनू सिंह की बैसवारा बेल्ट में अच्छी खासी पकड़ है। जनता के बीच रेनू सिंह के पैठ भी अच्छी मानी जाती है।अब कोई भी दल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के बारे सोचेगा। जनसत्ता दल की पूर्व प्रधान महासचिव रेनू सिंह से बातचीत हुई उन्होंने कहा आपसी विवाद के कारण पार्टी छोड़ना ही मुनासिब था। मैं इस वक्त साफ सुथरी राजनीति करना चाहती हूं। विवादित राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है इसलिए हमने पार्टी छोड़ा। फिलहाल रेनू सिंह ने आपसी मतभेदों के कारण पार्टी छोड़ने की बात कही लेकिन अगर इसे राजनैतिक रूप से देखा जाए तो चुनाव के समय जनसत्ता दल को एक बड़ा झटका माना जाएगा। अब देखना यह है कि रेनू सिंह जनसत्ता दल छोड़कर किस पार्टी का दामन थामती हैं। फिलहाल रेनू ने अभी किसी भी पार्टी में जाने से इनकार किया है।