विवेक पांडे की रिपोर्टगोरखपुर जिला के सहजनवा थाना अंतर्गत ग्राम भडसाड के निवासी वीरेंद्र निषाद मुंबई से अपने जीवन का संघर्ष और मेहनत से जीवन की शुरुआत की। लोगों की मदद और सुख दुख लोगों के काम आते रहने के कारण आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है लोग उन्हें अपना मसीहा समझते हैं।जब वह अपने गांव आए तो गांव की मिट्टी की खुशबू और गांव का वातावरण इतना अच्छा लगा कि वह उसी में खुद को रचा बसा लिया और गांव की सेवा करने का प्रण किया। ग्राम प्रधान चुनाव लड़ने का फैसला किया उन्होंने पर्चा दाखिल किया और उनकी शानदार जीत भी हुई। इसके साथ-साथ गांव वाले उन्हें और क्षेत्र की जनता उन्हें मसीहा के नाम से ही नहीं बल्कि बाहुबली प्रधान के नाम से भी पुकारने लगे जब हमारी मीडिया कर्मी मसीहा मैन की हकीकत से रूबरू होने के लिए उनसे मिलने पहुंचे तो पता चला बीते कई वर्षों से अपने गांव और क्षेत्रों के लिए हर समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे है और इसके साथ साथ चौरीचौरा से मिशन 2022 को लेकर के सपा से विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं।