अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसौनी, प्राथमिक विद्यालय दुबौली, प्राथमिक विद्यालय कोना सोनबरसा में नव निर्वाचित  ग्रामप्रधानों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ज़ूम एप के माध्यम से आन लाइन दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान ग्राम योजना के तहत गांव में विकास कार्यो को तौर तरीकों को बताया गया । साथ ही बताया गया कि गांव के विकास से सम्बंधित कार्यो में आप सबको सहभागिता प्रमुखता के साथ हो।प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह की देखरेख में परसौनी में सचिव सुनील कुमार शुक्ला, दुबौली में जहरूल हक खान तथा कोना सोनबरसा में विजय प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में प्रधानों ने प्रशिक्षण लिया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रह्मानंद रावत,सतीश सिंह,संगीता देवी यादव , नागेन्द्र सिंह ,बिंद्रावती देवी,अब्दुल हन्नान खान, नीतू यादव,उमेश यादव,कल्पना यादव, मिन्न्ता देवी,अनीता निषाद शिवाजी सिह, ओमप्रकाश निषाद , अमरजीत यादव , मंदीप निषाद , सुमित्रा , वकील यादव , सुमन यादव , गोबिंद यादव , रीना , गीता, जयप्रकाश यादव , राजकुमार , उमेश निषाद,प्रेम,नाहिदा खातून,नीलम देवी सहित 63 ग्रामप्रधानों ने प्रशिक्षण लिया।