सडक मे डस्ट के जगह पर डाला जा रहा है मिट्टी।
ग्रमीणों ने रोका सडक निर्माण का कार्य कहा मानक की उडाई जा रही हैं धज्जियां।
कोल्हुई

🟥महराजगंज।
फरेंदा तहसील अन्तर्गत मैनहवा चौराहे से सोनचिरैया तक बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के सडक निर्माण मे मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।इस निर्माण में गिट्टी के साथ डस्ट न डालकर मिट्टी डाला जा रहा है जिससे जनाक्रोश बढता जा रहा है।इसी कारण मैनहवा के ग्रामीणों ने तो रास्ते का निर्माण ही रोकवा दिया।
उक्त सडक के ठीकेदार के बारे मे बताया गया कि एक बार भाजपा मीडिया प्रभारी नेता प्रिन्स जायसवाल व रमेश सिंह
ने बिरोध दर्ज कराया था तो सडक निर्माण अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया था, परन्तु फिर से सडक निर्माण शुरू हुआ तो फिर उसमे मिट्टी डाली जाने लगी,जिससे आजिज आकर ग्रामीणों ने सडक निर्माण रोक दिया।ग्रमीणों का कहना था कि यदि ठीकेदार नहीं सुधरे तो हम लोग यहां किसी भी कीमत पर काम नहीं होने देगे।इस संदर्भ में ठीकेदार की तरफ से अपनी बात बताने के लिए कोई उपस्थित नहीं था।किसी तरह से उनका एक मोबाइल नंबर पता चला तो उन्होंने बाद मे बात करने को कहा।