✍️मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट

🟥देवरिया यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना देवरिया द्वारा पोषण अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर शस्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉ कमलेश मीणा के द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ्य एवं फसलों में संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि फसलों में संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन से ही उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न उत्पादन किया जा सकता है इस अवसर पर उद्यान विज्ञान विशेषज्ञ डॉ रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा किसानों को सब्जी एवं फलोत्पादन मैं संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन पर विशेष रुप से बल दिया गया उन्होंने पोषण वाटिका तैयार कर संतुलित आहार थाली प्राप्त करने पर विशेष बल दिया इस अवसर पर फार्म प्रबंधक श्री अजय तिवारी द्वारा किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त सब्जी उत्पादन पर जानकारी दी गई कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आरपी साहू द्वारा केंद्र की गतिविधियों के साथ-साथ पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हमारे जीवन का अभी हिस्सा है क्योंकि पेड़ पौधों के द्वारा ही हमको जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है इस अवसर पर इफको के विवेक त्रिवेदी द्वारा किसानों को पोषण वाटिका के किट वितरित किए गए एवं किसानों को इफको से संबंधित उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान प्रतिभाग किये।