✍️रोहनिया वाराणसी। रोहनिया केशरीपुर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर शनिवार को दोपहर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के पर 1 जून से 30 जून के बीच विभिन्न कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है । जिसके तहत संयुक्त मोर्चा सम्मेलन,बाइक रैली और किसान चौपाल,मंडी सम्पर्क,एफ पी ओ किसान सम्पर्क, लाभार्थी सम्पर्क आदि इन कार्यक्रमों की सम्पूर्ण तैयारी की रुप रेखा तैयार किया गया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ललिता कुशवाहा ने कहा कि किसान मोर्चा किसानो के हित में सदैव काम करती रही है आगे भी करती रहेगी इसी क्रम में हम मोदी जी के नौ वर्षों के काम को हम विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच चल में लेके जायेगें। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि हमारी तैयारी 80 मे 80 सीट जीतने की है इसके लिए हमें समाज के सभी वर्गो को जनसंपर्क के माध्यम से जोड़ने का काम करना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा काशी नाथ तिवारी व संचालन क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा जयनाथ मिश्रा ने की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री द्वय ब्रजनन्दन सिंह व शुरेश मौर्या सुनील पटेल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा ज्ञानेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे।