*एसडीएम के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं राजस्व व पुलिस महकमे के लोग*

🔴वाराणसी राजातालाब आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक प्रार्थना पत्र कमलेश सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मनोहर सिंह निवासी नवादा थाना कपसेठी के द्वारा दिया गया उन्होंने बताया कि सरकारी चक मार्ग आराजी नंबर 648 रकबा 0.0113 जो सरकारी अभिलेख में चक मार्ग है उसी चक मार से सरकारी नलकूप व प्राइमरी पाठशाला और कई गांव सभाओं को जोड़ने वाला यह सरकारी रास्ता है इस मार्ग पर गांव के ही दबंग संतोष सिंह पुत्र संकटमोचन सिंह के द्वारा कब्जा किया गया है और पूरे चक मार्ग पर वृक्षारोपण कर उस पर अतिक्रमण किया गया है जिसकी सूचना प्रार्थी ने दिनांक 10.11.2020 उप जिलाधिकारी राजातालाब को कार्यवाही हेतु दिया लेकिन उस प्रार्थना पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं की गई प्रार्थी ने दोबारा उप जिलाधिकारी राजातालाब को दिनांक 12.11.2020 को फिर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई प्रार्थी ने दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी भी प्रार्थना पत्र पर राजस्व व पुलिस विभाग के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई फिर प्रार्थी ने तहसील दिवस पर दिनांक 26.11.2021 को उपजिलाधिकारी राजातालाब को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उप जिलाधिकारी ने 5 सदस्यी कमेटी बनाकर राजस्व टीम का गठन किया और आदेश दिया कि कपसेठी पुलिस महिला पुलिस बल के साथ मौके पर किए गए अतिक्रमण और कब्जे पर से संतोष सिंह का कब्जा हटाया जाए लेकिन आदेश के बावजूद भी आज तक सरकारी चमार पर से कब्जा नहीं हटाया गया आज मैं फिर संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर प्रार्थना पर तहसील पर देने आया हूं अगर इस पर भी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों लोगों को प्रार्थना पत्र दूंगा मुझे पता है कि एसडीएम साहब भू माफियाओं के संरक्षण में काम कर रहे हैं और यह काम सरकारी होने के बाद भी आज तक सरकारी कर्मचारियों के द्वारा इस काम को नहीं किया जा रहा है और सिर्फ हीलावली की जा रही है और भू माफियाओं का कब्जा सरकारी चक मार्ग पर से हटाया नहीं जा रहा है