रुद्रपुर देवरिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 दिसंबर को गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर चलने के लिए भाजपा प्रदेश सह संयोजक और विधानसभा क्षेत्र के नेता अनिल कुमार पांडेय, और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अंतर्यामी सिंह ने गुरुवार को
रूद्रपुर ‌विधान‌ सभा के उसरा बाजार, सुदामा चौराहा, जोकहा खास, बनिएनी , बैरिया चौराहा, लबकनी, इंदुपुर, खोरमा कन्हौली गांव में जनसम्पर्क कर लोगो से गोरखपुर चलने की अपील की है।
इस मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्वांचल को देश के विकसित राज्यों के मानचित्र पर स्थापित किया है गैर भाजपा की सरकारों में गोरखपुर में 30 वर्षों से खाद का कारखाना बंद पड़ा था हजारों लोग खाद कारखाना बंद होने से बेरोजगार हो गए थे ,लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर के खाद कारखाने को शुरू करने का संकल्प लिया जो पूरा हो गया हैं।इसके साथ ही गोरखपुर में एम्स जैसे स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना कर ऐतिहासिक कार्य किया है जिसका लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री के हाथों 7 दिसंबर को होना सुनिश्चित है ऐसे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है।
इस मौके पर ‌प्रमोद जायसवाल,आनन्द दुबे अरूण शुभम गोलु निसाद, निक्की शर्मा चन्दन चौहान, बिनय चौहान आदि मौजूद रहे ।