अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर (ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्राम सभा भैसही नरेश में सावित्री इंडेन ग्रामीण गैस वितरण एजेंसी ब्रह्मपुर के तत्वाधान में मंगलवार को निः शुल्क गैस वितरण के तहत एक कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक करते हुए निःशुल्क फार्म वितरित किया गया ।
इंडेन कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनता को सरकार द्वारा द्वितीय चरण में दिए जाने वाले निःशुल्क कनेक्शन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के आंख खराब न हो इसको ध्यान में रखते हुए एवम सम्मान देने की प्राथमिकता को विस्तार से बताया ।उन्होंने गैस में रिसाव हो या तकनीकी खराबी हो आदि के विषय में भी बताया।
कार्यक्रम में एजेंसी के ब्यवस्थापक आशुतोष दुबे ने सभी को बताया कि आप सभी लोग जिनके पास पहले से कनेक्शन हो वो एजेंसी के मैकेनिक द्वारा गैस सिलेंडर चूल्हा पाइप एवम रेगुलेटर आदि चेक करा लें जिससे भविष्य में दुर्घटना होने से बचा जा सके ।यही नही मात्र 236 रुपये की रसीद कटा ले तो आप सभी को पांच साल तक फ्री चेकअप होता रहेगा साथ ही बीमा का भी लाभ मिलेगा ।उक्त कैम्प में लोगो को फार्म देते हुए बताया गया कि सभी डॉक्युमेंट लगा कर आफिस में जमा कर दे ।जिससे कलेक्शन दिया जा सके ।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सतीश सिंह ,बाबूराम ,मनोज कुमार ,अखिलेश कुमार ,अरविंद यादव ,महादेव आदि उपस्थित रहे।