न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पांडेयगोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को एचयूआरएल खाद कारखाने का लोकार्पण करने पधार रहे उससे पहले पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए एच यू आर एल कैंपस मे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी पीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी दिए गए जिम्मेदारियों को संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पालन करेंगे। सात दिसम्बर 2021 को किसानों का इंतजार खत्म होगा हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) से किसानों को कोटेड यूरिया मिलना प्रारंभ हो जाएगा उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एम्स को आम जनता के लिए पूर्ण रूप से सौप देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एचयूआरएल का उद्घाटन करने के बाद एचयूआरएल परिसर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेगे और गोरखपुर सहित पूर्वांचल वासियों को बहुत बड़ी सौगात दे सकते है जिला व पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी में पूरी जोर-शोर से लग गया है पीएम मोदी के आगमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही ना रहे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा एचयूआरएल परिसर में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों व एचयूआरएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। पीएम मोदी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) खाद कारखाना के साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करेंगे। खाद कारखाना परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के 7 दिसंबर को आगमन से पहले सभी तैयारियां समय से पूरी करने के लिए पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी अंतिम रूप देने के लिए लगे हुये है प्रधानमंत्री कार्यक्रम और थल का एसएसपी ने अधिकारियों के साथ और सली निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि आने वाली भीड़ को नियंत्रण किया जा सके। 22 जुलाई 2016 में खाद कारखाना का शिलान्यास करने आए थे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव का यहीं से बिगुल फूंका था। वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 में पीएम मोदी खाद कारखाना के मैदान में आए थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खाद कारखाना और एम्स मिलने के साथ ही पूर्वांचल के नागरिकों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की भी सौगात मिल सकती है। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
खाद कारखाना का लोकार्पण इसी साल फरवरी महीने में होना तय था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देर हुई। इसके बाद जुलाई में लोकार्पण की तैयारी थी लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण फिर काम रुक गया। अब 7 दिसंबर को नीम कोटेड यूरिया के उत्पादन के लिए खाद कारखाना शुरू कर दिया जायेगा। फर्टिलाइजर में लगभग सभी प्लांट तैयार हो चुके हैं कोटेड यूरिया तैयार करने के लिए बस इंतजार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन करने का वह भी 7 दिसम्बर को खत्म हो जायेगा मशीनों का ट्रायल तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई 2016 को नीम कोटेड यूरिया बनाने के लिए हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड(एचयूआरएल) का शिलान्यास किया था। 2021 अक्टूबर में पूर्ण करने का जापान की टोकियो कंपनी ने लक्ष्य निर्धारित किया था जिसकी अनुमानित लागत लगभग आठ हजार करोड़ रुपए है जिसमें 10,000 प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कर्मचारी अपने जीविकोपार्जन कर अपने परिवार का लालन पालन कर सकेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेन्द्र पाल सिंह, एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह, एसपी वायरलेस रामनिवाश सिंह यादव, सीओ ट्रैफिक जय प्रताप सिंह, सीओ एलआईयू अभिषेक राहुल, सीओ कैम्पियरगंज अजय कुमार सिंह, सीओ फायर देवेन्द सिंह,तथा एचयूआरएल के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।