मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट, देवरिया,24 जुलाई।
देवरिया में निर्माणाधीन देवरहवा बाबा राजकीय मेडिकल कालेज का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के पचहत्तरों जिलों में मेडिकल कालेज होंगे।
श्री योगी मेडिकल कालेज के लाइब्रेरी में पहला कार्यक्रम पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि 1947 से लेकर 2016 तक जहां उत्तर प्रदेश में मात्र 12 राजकीय मेडिकल कालेज थे।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016 से लेकर 2020-21 के बीच लगभग 32 राजकीय मेडिकल कालेजों बनाया है और स्वीकृति दी है।
श्री योगी ने कहा कि विगत वर्ष हमलोगों ने” प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ” के तहत प्रदेश के आठ मेडिकल कालेजों में प्रवेश प्रारम्भ किया और ये मेडिकल कालेज सफलता पूर्वक प्रदेश में सवायें दे रहे हैंं।देश में सबसे आबादी के हिसाब से सबसे बड़े राज्य में कोरोना माहमारी से बचाव में इन मेडिकल कालेजों की भूमिका काफी बड़ी रही है। उन्होंने कहा कि एन एम जी के निरीक्षण के बाद जैसे ही सहमति बनती है।इन नौ मेडिकल कालेजों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि रायबरेली व गोरखपुर में एम्स बन रहा है,,जिससे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
परिषर में योगी जी ने सहयोगियों के साथ पौध रोपण भी किया।