🔴सन्तकबीर नगर/पौली
ब्लॉक क्षेत्र के खरचा के ग्रामीण व प्रधान बुधवार को तहसील परिसर में रोजगार सेवक के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यवाई की माँग की है।
प्रदर्शनकारियों में दिलेर, धर्मेन्द्र, परम् हंस, राधिका देवी, अम्बिका देवी, द्रौपदी , शीला, मत्ती देवी, राजमती, चंदा देवी, सुशील कुमार सहित लगभग तीन दर्शन ग्रामीणों का कहना है। विगत पंचवर्षीय योजना में ही मूल ग्राम पंचायत खेवसिया से खरचा ग्राम पंचायत अलग ग्राम पंचायत बन गई है। खेवसिया ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक राजित राम यादव खरचा ग्राम पंचायत की महिला मेट के द्वारा कार्य पर लगाये मनरेगा मजदूरों को भड़काते है। और विकास कार्यो में व्यवधान डालते है। ऐसी स्थित में ग्राम पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहा है। अतः ऐसी स्थित में उक्त समस्या की जाँच करते हुए विधिक कार्यवाई की प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी से माँग की है।