मुंगेर ने समस्तीपुर को 2-0 से किया पराजित

🟥रंजीत कुमार विधार्थी
———————

💢मुंगेर : मेक्नीकल रिक्रियेशन कल्ब जमालपुर की ओर से जेएसए मैदान परिसर में चल आठ दिवसीय अंतर जिला यदुपतिनाथ-गणेश मंडल फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। महिला फुटबॉल मैच में मुंगेर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार कब्जा किया। मैच समस्तीपुर और मुंगेर महिला टीम के बीच आयोजित थी। जिसमें मुंगेर ने समस्तीपुर को 2-0 से हराया है। निर्णायक की भूमिका में रेफरी में संतोष, रामरक्षा, देवराज, रंजीत ने निभाई। इससे पूर्व महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन पूर्व रेलवे इरवो की अध्यक्षा निशा सिंह, तनुजा मंडल सहित अन्य सक्रिय सदस्यों ने परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर निशा सिंह ने कहा कि आज लड़ियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही है। बशर्ते, अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बढ़ावा और हौसला दें। उन्होंने कहा कि खेलकूद क्षेत्र में भी लड़कियां का भविष्य सुनहरा है। हमें लड़का-लड़की के बीच के अंतर को कम करना होगा। तभी देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर देवराज सुमन, मनीष मंडल, प्रोफेसर राजीव नयन, अशोक सिंह चौहान, शिवलाल रजक, राजकुमार चौधरी, प्रह्लाद रउत, अध्यक्ष उमेश सिंह, लटोरी मंडल मंडल, रामचंद्र प्रसाद सिंह, जैनुल आब्दीन, छोटेलाल, राजकुमार, नंदकिशोर, अशोक, प्रवीण शंकर सिंह, रंजीत, नवल किशोर कापड़ी, कृष्णानंद, विष्णुदेव पासवान,अजय रावत, अवधेश, अमरजीत,अजीत कुमार, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, युवा समाजसेवी ऋतुराज बसंत, नितेश, विनय यादव,रमेश, स्वास्थ्य कर्मी नवल कुमार, कांग्रेसी कमलेश्वरी मो नसीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।