🔴देवरिया/ भागलपुर

अभी हाल ही स्मार्ट क्लास का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय रेवली नंबर दो विकासखंड भागलपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय के द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह का प्रथम चैंपियन ऑफ द वीक प्राथमिक विद्यालय रेवली नंबर 2 ब्लॉक भागलपुर को दिया जा रहा है। इस विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्रों को बहुत सारी शुभकामनाएं, आप सभी अपने विद्यालय को हमेशा अच्छे कार्यों से, पढ़ाई से एवं बच्चों के अच्छे अधिगम स्तर से प्रेरित करते रहें।
ए आरपी पंकज शुक्ला ,अमोद कुमार सिंह ,संजय राव ,अमित कुमार शर्मा,अजय गुप्ता ने प्रधानाध्यापक एवं सभी स्टाफ को बधाई दी।चैंपियन ऑफ द वीक जनपद देवरिया के अंतर्गत _चैंपियन ऑफ द वीक_ अवधारणा की शुरुआत 23 अप्रैल 2022 से की जा रही है जिसके अंतर्गत आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेशानुसार हर हफ्ते जनपद देवरिया से एक विद्यालय चैंपियन ऑफ द वीक विद्यालय के रूप में चयनित किया जाएगा जिसे प्रत्येक शनिवार को आप सभी के बीच साझा किया जाएगा। इसका चुनाव मूलत ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर के सापेक्ष संतृप्तिकरण , विद्यालय में भौतिक अवस्थापना संबंधित सुविधाऐं, छात्र नामांकन, बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता_
से किया जायेगा। इसके अंतर्गत इस सप्ताह का प्रथम चैंपियन ऑफ द वीक प्राथमिक विद्यालय रेवली नंबर 2 ब्लॉक भागलपुर को दिया जा रहा है। इस विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्रों को बहुत सारी शुभकामनाएं, आप सभी अपने विद्यालय को हमेशा अच्छे कार्यों से, पढ़ाई से एवं बच्चों के अच्छे अधिगम स्तर से प्रेरित करते रहें।