अवधेश पांडे की रिपोर्ट,गोरखपुर / एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर आज से शुरू हुए पुलिस अधिकारी आपके द्वारा (चौपाल) की शुरुआत गोरखपुर के एसएसपी ने गगहा थाने से शुरू की है एसएसपी के निर्देश पर सीओ गोरखनाथ/अपराध श्री रत्नेश सिंह शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौकी अंतर्गत राप्ती काम्प्लेक्स और छाया बाजार आदि इलाको में पैदल गस्त किया पैदल गस्त के दौरान आमजनमानस से संवाद किया वहाँ के व्यापारियों के साथ बैठक किया व्यापारियों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान पर चर्चा की गई क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया पैदल गस्त और मीटिंग के बाद क्षेत्राधिकारी ने शाहपुर थाना पर पुलिस चौपाल लगाया जिसमे शाहपुर थाना क्षेत्र के तमाम लोग शामिल हुए अपनी अपनी समस्याओं से क्षेत्राधिकारी को अवगत करवाया आपको बता दे कि एसएसपी के निर्देश पर अब हर बुधवार को जिले के चिन्हित थानों पर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार पुलिस राजपत्रित अधिकारी थाने पर ही रात्रि प्रवास करेगे साथ ही पुलिस चौपाल लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हो गयी इसका मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आये जन शिकायतो का त्वरित निस्तारण हो अपराध पर नियंत्रण हो कम्यूनिटी पुलिस को बढ़ाया मिले आमजनमानस आसानी से अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों को बता सके। पुलिस राजपत्रित अधिकारी थाने पर मौजूद रहकर क्षेत्रवासियों जनप्रतिनिधियो, चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया जा सके तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये जा सके।