✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟣बस्ती 18 अगस्त मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक अमृत सरोवर तैयार किया जाय। मण्डल स्तरीय विकास समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ एवं उनका स्टाफ, डाक्टर एवं तहसील का स्टाफ तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें।

उन्होने निर्देश दिया कि विद्युत कनेक्शन देने के लिए तहसील दिवसों में कैम्प आयोजित किया जाय। सभी संबंधित अधिकारी बाढ क्षेत्र के गॉव का निरीक्षण करें तथा वहॉ की समस्याओं का निस्तारण करें।
उनके द्वारा बैठक में अनुपस्थित उप निदेशक उद्यान का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिला, ब्लाक, ग्राम एवं वार्ड में बाल संरक्षण समिति का गठन किया जाय। मण्डल में रिक्त 21 कोटे की दुकानों को यथासंभव महिला स्वयं सहायता समूहों को आवंटित किया जाय। 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को रोपित पौधों की जीओ टैगिंग शतप्रतिशत करायी जाय। उन्होने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में प्राथमिकता पर बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया जाय।
उन्होने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण किया जाय।
मण्डलयुक्त नें 172 डिफाल्टर एवं 54 शिकायतों का निस्तारण सी श्रेणी में पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया।
उन्होने शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया।उन्होने कहा कि मुख्य सचिव महोदय की प्रत्येक सप्ताह वीसी में दिये गये निर्देश एवं मण्डल की समीक्षा बैठक के निर्देश का अनुपालन आख्या समय से प्राप्त नही हो रहा है, इसे समय से उपलब्ध करायें।
उन्होने कहा कि बस्ती में 55 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 53 प्रतिशत बरसात हुयी है। सिंचाई विभाग सभी नहरों में टेल तक पानी पहुॅचायें ताकि किसान खेतों की सिंचाई कर सकें। उन्होने कहा कि विभागों द्वारा बकाये विद्युत बिल का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाय। वर्तमान में मण्डल में 69 करोड़ रूपये से अधिक बकाया है, जिसमें संतकबीर नगर में स्वास्थ्य विभाग पर 1.11 करोड़ रूपया, दूरसंचार पर 1.90 करोड़ रूपया, प्राथमिक शिक्षा पर 1.49 करोड़ रूपया तथा रेलवे पर 1.03 करोड़ रूपये बकाया है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लायी जाय तथा अन्त्योदय लाभार्थियों का शतप्रतिशत कार्ड बनाया जाय। उन्होने सभी निजी अस्पतालों में सीसी टीवी लगवाने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी 16 न्यूबॉर्न सिकयूनिट एनबीएसयू संचालित करायें।
यूनिसेफ के मण्डलीय हेल्थ कोआरडीनेटर सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जन्म के बाद बच्चों को दी जाने वाली बर्थडोज को बढाये जाने की आवश्यकता है।
उन्होने निर्देश दिया कि मण्डल के सभी गॉव में पशुगणना करायी जाय। अवशेष 5817 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को पूरा कराने में तेजी लायी जाय। मनरेगा योजना में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 22 प्रतिशत मानव दिवस उपलब्ध कराया जाय। विधवा पेंशन योजना में बस्ती एवं संतकबीर नगर में लगभग 10 हजार लाभार्थियों का आधार सीडिंग अवशेष है, इसको समय से पूरा कराया जाय।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकान्त शुक्ल ने किया। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन, सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन, संतकबीर नगर के संदीप कुमार, सी.डी.ओ. डा.राजेश कुमार प्रजापति, सिद्धार्थनगर जयेन्द्र कुमार, संतकबीर नगर के संत कुमार, अपर आयुक्त राजीव पाण्डेय, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, मुख्य अभियन्ता विद्युत प्रमोद कुमार सिंह, जलनिगम के सौरभ सुमन, अधिशासी अभियन्ता लधु सिंचाई सुभाष चन्द्र, उप निदेशक पंचायत बी.बी. सिंह, समाज कल्याण के सुरेश चन्द्र, पिछड़ावर्ग कल्याण के जयशंकर प्रसाद राय तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।