✍️उमा नाथ यादव रायबरेली 9415 7396 25

🟥जनपद रायबरेली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों में मीटिंग जनसभा व कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात करने की होड़ लग गई है इसी क्रम में विधानसभा सरेनी से महिला प्रत्याशी रत्ना पांडे ने मंगलवार को अपनी विधानसभा सरेनी से हटकर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सेमरी रायपुर टप्पा हवेली मधुकरपुर सलेमपुर पूरे बाबा फुलवारी सहित दर्जनों गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बुलाई गई मीटिंग में हिस्सा लिया और वहां पर अपना प्रचार प्रसार भी किया लेकिन मजेदार बात है कि यह प्रत्याशी महोदय इतनी अनबीब हो गई कि उनको पता नहीं की उनकी विधानसभा सरेनी के डलमऊ ब्लॉक अंतर्गत गांव का पता नहीं है क्योंकि जिन गांव में मीटिंग किया है उन्हीं गांव से लगी हुई ग्राम सभा देवली डलमऊ सराय दिलावर मखदुमपुर यह गांव सरेनी विधानसभा क्षेत्र के हैं लेकिन विडंबना है कि यह प्रत्याशी महोदय ने समूह की ठेकेदार महिलाओं के द्वारा ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के गांव में अपना प्रचार प्रसार किया जिससे उनका सरेनी विधानसभा क्षेत्र से कोई सरोकार तक नहीं है इस संबंध में जब न्यूज़ समाचार प्लस के रिपोर्टर ने जानकारी किया तो ज्ञात हुआ कि इन ठेकेदार महिलाओं ने प्रत्याशी को गलत जानकारी देकर प्रचार प्रसार कराया और कई महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को कंबल और पैसे के लिए कहा गया था इसलिए हम लोग इस मीटिंग में आए थे अब मजे की बात है की यह जनप्रतिनिधियों को यह पता नहीं कि हमारी विधानसभा क्षेत्र कहां से कहां तक लगती है ऐसे में इन जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में भी कार्य करने में भी दिक्कत आ सकती है और विधानसभा क्षेत्र की जनता का सही तरीके से विकास भी नहीं कर पाएंगे इस संबंध में न्यूज़ समाचार प्लस ने प्रत्याशी महोदय से फोन पर संपर्क करना चाहा तो श्रीमती पांडे ने अपना फोन तक नहीं उठाना चाहा मीटिंग के संबंध में न्यूज़ समाचार प्लस के रिपोर्टर ने दलित प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालता प्रसाद पासी से संपर्क किया तो इस संबंध में जानकारी किया तो बताया गया कि हमारा गांव भी सरेनी विधानसभा क्षेत्र में लगता है और यह प्रत्याशी महोदय को इस संबंध में जानकारी नहीं है तो हम जैसे कार्यकर्ताओं से जानकारी ले सकती थी लेकिन हम लोगों से कभी श्रीमती पांडे ने संपर्क तक नहीं किया और समूह की ठेकेदार महिलाओं से मिलकर अपनी मीटिंग करा रहे हैं