✍️ संसार पाठक

🟥मीरजापुर/अदलहाट – प्रतिभा सामाजिक संस्था द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नवज्योति इंटर कॉलेज,गरौंड़ी(अदलहाट) में किया गया। मुख्य अतिथि लालता सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम टण्डन ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होने अपने संबोधन में संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें महापुरुषों के जीवनी को स्मरण कर उनके आदर्श को आत्मसात करना चाहिए।डॉ. टण्डन ने छात्रों को पुस्कृत करते हुए कहा की प्रतिभावान छात्रों को अपने ज्ञान व प्रतिभा को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग डॉ. हेरम्ब पाण्डेय ने बच्चों से इतिहास के महापुरुषों की जीवनी पढ़ कर जीवन में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. सूबेदार यादव ने संस्था के कार्यो को सराहनीय बताते हुए कहा की ऐसे आयोजन से प्रतियोगी अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ता है व ज्ञान का संचार होता है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीराम केशरी व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम उत्तर प्रदेश के उपकप्तान आदेश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक अभिजीत श्रीवास्तव ने संस्था के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रत्येक ग्रुप से टॉप टेन छात्र/छात्राओं में कुल 37 छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक सतीश कुमार मौर्य व निदेशक जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
परीक्षा मे उत्तीर्ण ग्रुप ए में प्रथम स्थान अनुज विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान नवीन कुमार यादव व तृतीय स्थान प्रिंस कुमार रहे।
ग्रुप बी में प्रथम स्थान प्रगति सिंह,द्वितीय स्थान प्रियांशु गुप्ता व तृतीय स्थान स्नेहा सिंह रहे।
ग्रुप सी में प्रथम स्थान दिव्यांशु सिंह,द्वितीय स्थान बाबू यादव व तृतीय स्थान प्रवीण कुमार ने
प्राप्त किया।इस अवसर पर नवज्योति इंटर कॉलेज के प्रबन्धक संजय सिंह, उपाध्यक्ष रोहित प्रताप,कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,सुरेश मौर्य,डॉ. अरुण कुमार,दिनेश,सिजयी प्रसाद,अखिलेश, अनुराग,अनामिका,सुमन सिंह,कंचन पटेल,गोविंद, संजीव कुमार,धर्मेन्द्र,ज्योति,शिवांगी मौर्या,सुमन,सूर्यकान्त, अमीषा सहित सैकङो मौजूद रहे।