*प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित*

🟥विनय कुमार गुप्ता

🟪रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर-स्थानीय रामजी सहाय पी जी कॉलेज ,रुद्रपुर देवरिया में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पांडेय ने माँ सरस्वती और बाबू रामजी सहाय के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने में सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं, हर बच्चे के अंदर जन्मजात प्रतिभा छुपी होती है, जरूरत है उनको बाहर

 

 

निकालने की,प्रतिभा संसाधनों की मोहताज़ नही होती,कई लोगों ने सीमित संसाधनों के बावजूद सफलता हासिल कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है, उन्होंने छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,
…कार्यक्रम का संचालन/संयोजक बालमुकुंद शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक आदित्य राज वर्मा ने दिया,प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ मनीष कुमार,डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ शरद वर्मा शामिल रहे,निर्णायक मंडल ने भाषण प्रतियोगिता में संज्ञा पाण्डेय प्रथम,आदित्य पाण्डेय,द्वितीय और निकिता वर्मा तृतीय स्थान पर रहे,गायन में गुड़िया ,संज्ञा,और कुमकुम क्रमश प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे, हास्य प्रतियोगिता में रितिका, संजना औरंशुमान क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे,कार्यक्रम में प्रो संतोष यादव,डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ नरेंद्र शर्मा,डॉ गौरव कुमार,डॉ आनद, ,डॉ अजय पाण्डेय,डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ सुधीर दीक्षित, मुकेश चौधरी,धीरज कुमार,के अलावा छात्र -छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही!