🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔻भाटपार रानी,देवरिया।क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दौड़ व रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें तमाम कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम व वीरेंद्र तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं 400 मीटर दौड़ में विश्वजीत प्रथम व छोटेलाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि स्लो साइकिल रेस में आशीष पाठक प्रथम व छोटेलाल ने द्वितीय,रस्साकस्सी प्रतियोगिता में टेक्निकल टीम प्रथम व सुरक्षा विभाग द्वितीय,बच्चो की दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम जायसवाल प्रथम व राहुल यादव ने द्वितीय,चम्मच रेस प्रतियोगिता में रेखा जायसवाल प्रथम,विनीता श्रीवास्तव द्वितीय व सुरम्या श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार विभागीय ट्राफी में गन्ना विभाग ने प्रथम,गन्ने की सबसे अधिक बुआई कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारी गन्ना अजय सिंह ने प्रथम व रविन्द्र शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।फैक्ट्री के यूनिट हेड एके श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि चीनी मिल इस समय गन्ने की कमी की समस्या से जूझ रही है।अतः समस्त कर्मचारियों को चाहिए कि गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक रकबा में गन्ने की शरदकालीन बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करें।यहां मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबन्धक एचआर राजेश मठपाल,आरएस पांडेय,अमित श्रीवास्तव, आरके मिश्रा, अभिषेक पांडेय,रविन्द्र जायसवाल, त्रिदेव सिंह,रविन्द्र भारती, नरेन्द्र मिश्र, रंजन ओझा आदि मौजूद रहे।