रौन ग्राम में इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, बोले हर ज़िले में होगा इंजीनियरिंग कॉलेज

” सराय सम्मेलन ” में छात्र नेता सह अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रस्तुत किया था राजनीतिक प्रस्ताव, मैं भी था वहां मौजूद – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। ज़िले के अलौली प्रखंड अंतर्गत रौन ग्राम स्थित नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। कामाथान ग्राम में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्वनिर्मित और उत्पादित सामग्रियों के स्टॉल का सीएम नीतीश कुमार ने मुआयना किया और जीविका दीदियों से बातें की। प्रायः सभी स्टॉल पर जीविका दीदी कहती नजर आई – ” प्रणाम भैया, जब से जीविका से जुडलिए, हम्मर और हम्मर परिवार कै उद्धार होय गेलै ” । ई योजना बंद नय करबै ” । अलौली में ही बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने समाधान यात्रा कार्यक्रम के दौरान फरकिया की धरती पर मुख्य मंत्री के आगमन और इंजीनियरिंग कॉलेज का सौगात देने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मीडिया से कहा अलौली जैसे पिछड़े इलाके का अब सर्वांगीण विकास ज्यादा होगा। डॉ वर्मा ने कहा मैं बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया की तरफ से मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद देता हूं और उनके दीर्घायु होने की कामना भी ईश्वर से करता हूं। डॉ वर्मा ने कहा मुझे याद है 1974 के आन्दोलन में भाग लेने वाले बिहार के छात्र नेताओं का “सराय सम्मेलन” 1979 में बिहार राज्य छात्र युवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में हुआ था, जिसमें मैं भी खगड़िया ज़िले के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित था। समिति के अध्यक्ष थे नीतीश कुमार । सम्मेलन में हमलोगों के संग वशिष्ठ नारायण सिंह, शिवानंद तिवारी, विजय कुमार मस्ताना, रघुपति, अरुण सिंह आदि वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि थे समाजवादी चिंतक किशन पटनायक, जिन्होंने हम छात्र नेताओं को संबोधित किया था। राष्ट्रीय छात्र नेता के रूप में चर्चित व अध्यक्ष नीतीश कुमार भी सराय सम्मेलन में उपस्थित हुए थे। आगे डॉ वर्मा ने कहा उस ” सराय सम्मेलन ” में नीतीश कुमार ने ही राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया था। आज वही नीतीश कुमार बिहार के मुख्य मंत्री के रुप में फरकिया की धरती पर पधारे इसलिए मैं तहे दिल से नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनके ही नेतृत्व में आज बिहार प्रगति के पथ पर प्रगतिशील हो रहा है।