🛑कमल गुप्ता,

🟥अररिया बिहार

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कृष्ण जन्म के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्णजी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई तथा मेला का भी आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड के बबुआन पंचायत के महेशपटृी वार्ड संख्या 13 में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा पंडाल तथा मेले का आयोजन किया गया। बुधवार की रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण कन्हैया का जन्म होते ही जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की के स्वर गूंजने के साथ ही घंटा, घड़ियाल, गोले-पटाखे की तेज आवाजें व मंगल सोहर आदि गीतों की आवाजें वातावरण में गुंजायमान रहीं। महिला, पुरुष एवं बच्चे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने पर खुशी से झूम उठे, और बड़े उत्साह एवं उल्लासपूर्वक भगवान श्री कृष्ण की पूजा-आराधना की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया । कमिटि के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि इस पूजा-अर्चना तथा मंदिर तथा मूर्ति की स्थापना का आयोजन 2000 ईस्वी से किया जा रहा है तथा एक विशेष पूजा होती आ रही है। कृष्ण की इस पूजा को शक्ति विधि से संपन्न किया जाता है। पूजा के शुरूआती दौर में ही आमलोगों के लिए मूर्ति के दर्शनार्थ द्वार को खोलने की परंपरा है। जन्माष्टमी के अवसर पर अष्टयाम संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कृष्ण के भक्ति गीतों से सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया तथा श्रोतागण रात भर भक्तिरस में डूबे रहे। प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर यादव ,अरविंद यादव, चन्द्रदेव यादव ,धीरेन्द्र यादव, भोला यादव ,ललन यादव ,रविंद्र यादव ,कुन्दन यादव ,राहुल, रमन,सौरभ, गौरव, रोहित, का योगदान रहा ।