🟥संत कबीर नगर धनघटा तहसील और थाने पर पहुंचीं मडपौना गांव के मठिया टोले की महिलाएं
धनघटा क्षेत्र के मडपौना गांव के मठिया टोले की महिलाएं मंगलवार को गांव में बनाई और बेची जा रही कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए तहसील और थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि गांव के कुछ लोग कच्ची शराब बनाकर गांव में बेचते हैं। इससे गाँव के बच्चे बर्बाद हो रहे है। शांति देवी, सरिता, कलावती, सुधना, गौता, मंजू, मीरा, सुभावती आदि महिलाओं का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है। हंगामा व प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनके गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम गांव के

 

कुछ लोग काफी दिनों से कर रहे हैं। शराब की बिक्री पर रोक लगाने मे नाकाम दिख रही है आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के संरक्षण में बिक रही है अवैध कच्ची शराब तहसील क्षेत्र के मठिया, नारायनपुर,हरिवंशपुर, खड़कपुर,होता,तेजपुर,पंडरिया, सहित तमाम जगहों पर खुलेआम बिक रही है अवैध कच्ची शराब धनघटा तहसील में प्रदर्शन करती मडपौना कि महिलाएं।बन्द कराने कि मांग को लेकर कई बार थाने पर प्रार्थनापत्र दिया गया, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं महिलाएं थाने पर पहुंच कर कच्ची शराब की बिक्री को बंद कराने की मांग की। हंगामा कर रही महिलाओं को शांत करते हुए एसडीएम डॉ. रविंद्र कुमार कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद एसओ जयवर्धन सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है। पुलिस पूरी सख्ती के साथ कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाएगी।
🟠अभिनाष जायसवाल 9918214226