🟥सन्त कबीर नगर/धनघटा थाना क्षेत्र के पौली चौकी पर किन्नरों ने नंगा नाच कर प्रदर्शन करते हुए किन्नरों ने कहा कि हमारे एक किन्नर सहयोगी साथी को पौली गांव के किन्नर का रूप धारण करने वाला व्यक्ति हमारे सहयोगी को लेकर कहीं फरार हो गया। उन्होंने कहा हम लोग तीन दिन पूर्व पौली चौकी पर पहुंचे तो चौकी के द्वारा कहा गया कि होली के दुसरे दिन तुम लोग आना  आज जब चौकी पर किन्नर समाज के लोग पहुंचे और उस रूप धारण करने वाले किन्नर के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने से किन्नर समाज नाराज होकर प्रदर्शन करने लगा तो

 

उनका आरोप है की चौकी पर कोई सुनने वाला नहीं था चौकी प्रभारी भी अपने रूम में बैठे रहे ।

तब जाकर के हम लोगों ने हंगामा किया हंगामा देख चौकी पर भीड़ लग गई माहौल खराब होता देख चौकी प्रभारी अपने रूम से निकलकर किन्नरों से बात की खबर लिखे जाने तक अभी कोई कार्रवाई की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

🟥वहीं चौकी इंचार्ज के द्वारा स्थानीय प्रतिनिधि के सहयोगी को फोटो खींचते समय चौकी इंचार्ज के द्वारा थप्पड़ लगाया गया उसके बाद किन्नरों ने भी उस सहयोगी के ऊपर हाथ साफ किया जो निंदनीय है।