🟥पौली। सन्तकबीरनगर
लॉक मुख्यालय के पौली गांव निवासी एक युवक ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा घोषित परिणाम में परचम लहराते हुए अपने गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिसकी सूचना मिलते हुए परिवार जन खुशी से झूम उठे।
पौली निवासी सुभाषचंद्र ने बताया कि उनके तीन में सबसे छोटा बेटा अनुराग पिछले कुछ दिनों से आईआईटी की तैयारी कर रहा था। उसने तैयारी के दौरान कुछ दिन गोरखपुर में बिताया। उसके बाद राजस्थान के कोटा चला गया। जहां कोचिंग सेंटर में दाखिला ले दो वर्ष के कड़े संघर्ष के बाद सफलता हासिल की। इस सफलता के पीछे अनुराग ने अपने माता पिता के कठिन परिश्रम और सहयोग के साथ ही गुरुजनों का आशीर्वाद बताया। उसने हाईस्कूल पब्लिक स्कूल गौवापार से जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज पारासीर से उत्तीर्ण किया। आईआईटी की परीक्षा में उसका अनुक्रमांक 2052285 रहा। जबकि सीआरएल रैंक 20456 रहा। जबकि ओबीसी एनसीएल रैंक 5227 मिला।