नारायनपुर पशु बाजार में पहली बार इतने दाम की बिकी दो भैसे

🟥नंदौर संत कबीर नगर

भैंसों की मुर्राह नस्ल को बढ़ावा देने की पशुपालन विभाग एवं सरकार की योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं। भैंसों की इस नस्ल की तरफ पशुपालक का रुझान इस कदर बढ़ा है कि अच्छी देखभाल से पली ये भैंस पालक को मालामाल कर रही है। ऐसा ही एक वाकया नारायनपुर पशु बाजार में सामने आया है। गांव सेरो जिला गोरखपुर निवासी विजय यादव पुत्र हरीराम के यहा पलने वाली मुर्राह नस्ल की दो भैंस जब नारायनपुर पशु बाजार में पहुंची तो देखने वालों की लाइन लग गई यह भैंस पूरे बाजार में चर्चा का विषय बनी रहे इनकी दोनों भैंस लगभग पौने सात लाख रुपये में बिकी है। इस भैंस को राकेश यादव पुत्र कतवारू यादव ग्राम बहरामपुर पोस्ट कुस्महीबाजार जिला गोरखपुर ने खरीदा है। यह पहला मामला नहीं है जब कि मुर्राह नस्ल की भैंसों का विक्रय मूल्य लाखों रूपयें में पहुचा हो। इस बारे विजय ने बताया कि इस भैंस को जन्म देने वाली इसकी मा भी काफी कीमत में बिकी थी। उनके घर में जन्म लेने वाली यह भैंस दूध देने तथा शारीरिक रूप से तंदुरुस्त है। उन्होंने शुरू से ही चिकित्सकों द्वारा समय समय पर शिविरों में बताए गए उपायों से भैंस की देखभाल की है। पशु बाड़े में सफाई का विशेष ध्यान रखा। भैंस को उचित आहार दिया। दोनों समय में कुल मिलाकर 25 लीटर से अधिक दूध देती है। उनकी यह भैंस कभी भी बीमार नहीं हुई। नारायणपुर पशु बाजार के प्रबंधक संतोष मौर्य ने अन्य पशु पालकों को भी कहा है कि अगर वे अपने पशु को उचित आहार व अच्छी देखभाल करते हैं तो पशुपालन भी फायदे का व्यवसाय है। नारायणपुर बाजार में हर प्रकार की सुविधाएं व्यापारीयो को मुहैया कराई जाएगी उनकी सुविधाओं के लिए बाजार में वृक्ष लगाए गए हैं तथा बाजार के निकट ही एक नया पेट्रोल पंप बाबा बर्फानी फिलिंग स्टेशन भी खोला गया जिससे व्यापारी को कहीं दूर तेल के लिए न भटकना पड़े