जीवन को सुरक्षित बनाना है तो पौधरोपण करना जरूरी है : प्राचार्य डॉ रागिनी राय

✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्र एवं छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन का संकल्प लिया। पौधरोपण कर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ रागिनी राय ने कहा कि  जीवन को सुरक्षित बचाना है तो पौधरोपण करना होगा।आज जिस तरह से पेड पौधे कट रहे है। उस हिसाब से पौधे नहीं लग रहे है ।इस धरा को बचाना है तो पेड पौधों को लगा कर अपने पुत्र की तरह इसका सेवा करना होगा।इस अवसर पर डॉ अभय प्रताप सिंह, अशोक मिश्र, डॉ ब्रजेश मिश्र, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अनुपम सिंह, डॉ मोहिनी मौर्या,रचना राव, आरती माला सिंह, बबिता सिंह, अजय ओझा, राजनाथ सिंह,विद्यानंद सिंह, विजय वर्मा, डॉ हरिलाल, रितेश शर्मा, मनीष कुमार, राजेश, दिवाकर, देवब्रत पांडेय, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.।