🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार के परिसर में छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौध रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाक्टर रागिनी राय ने कहा कि जीवन बचाना है तो पौध रोपण करना है।नहीं तो जीवन संकट में पड़ जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक पौध रोपण करें। इस दौरान छात्र छात्राएं आम, नीम, पीपल सहित सौ से अधिक पौध रोपण किये। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र, डॉक्टर शालिनी सिंह, सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।