गोरखपुर। 6 वर्षीय बच्ची ने गरीब बच्चों के बीच बांटा मिठाइयां व मनाई दीपावली अपने पॉकेट मनी के बचाये हुए पैसे से 6 साल की भूमि मिश्रा ने मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए दिए और मिठाईया खरीदी और अपने पापा के दोस्त के साथ वो बच्ची पहुच गयी मोहद्दीपुर के पास स्थिति मलिन बस्ती वहाँ पर एसपी क्राइम डॉ महेंद्र पाल सिंह भी मौजूद थे उन्होंने भूमि मिश्रा के इस सोच की तारीफ किया और कहा कि ये माता पिता के संस्कार है जो इस बच्ची में दिखाई दे रहे है

भूमि मिश्रा मात्र 6 वर्ष की है इनके पिता अंजनी कुमार मिश्रा गोरखपुर में हेड कॉन्स्टेबल है और भूमि मिश्रा की माता अभिलाषा मिश्रा गृहणी माता पिता के दिये हुई संस्कार इस बच्ची में साफ देखे जा सकते है झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बेसहारा असहाय बच्‍चों के साथ दीपवाली की खुशियां बाटी उन बच्चों की उम्मीदों की रोशनी भरने में भूमि मिश्रा ने एक छोटा सा प्रयास तो जरूर किया लेकिन समाज मे एक बहुत बड़ा संदेश भी इस बच्ची ने दे दिया हम कितने भी अमीर और पैसे वाले क्यो न हो जाये अगर हमने मानवता की सेवा नही किया तो वो सारी दौलत बेकार है। हम सभी की इस मासूम बच्ची भूमि मिश्रा से  सीख लेने की जरूरत है तभी हम इस संसार का भला कर सकते है।