देवरिया 30 जुलाई
देवरिया जनपद के ग्राम पैना का स्वन्त्रता आंदोलन 1857 के विद्रोह में गौरवशाली इतिहास रहा है 31 मई 1857 को विद्रोह कर लगभग दो महीने तक स्वतंत्र घोषित कर रखा, नदी मार्ग से यात्रा कर रहे अनेक अंग्रेज अफसरों की हत्या कर सरयू नदी में अंग्रेजो की नाव डुबो दी थी।
अत्यधिक तैयारी से अंग्रेज सेना, घुड़सवार, तोप खाना व पैदल सैनिकों ने कई तरफ से पैना गाँव पर 31 जुलाई 1857 को हमला कर 85 सेअधिक पेना वासी शहीद हो गए,200 से अधिक बच्चे बुजुर्ग गाँव के साथ जिंदा जला दिए गए, सैकड़ो की संख्या में राजपूत महिलाएं उफनती सरयू नदी में जल समाधि ले ली व बड़ी संख्या में सती हड़ा पर चिता जला कर सती हो गयी,,,,,,
इसी के याद में शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्थल पैना गाँव मे 31 जुलाई प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है।
इस वर्ष भी 31 जुलाई को दिन में 11 बजे से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया आशुतोष निरंजन,एस पी देवरिया डॉ श्रीपति मिश्रा पूर्व राज्यमंत्री राजेश त्रिपाठी व स्वामी परमानन्द गिरी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा 13 मढ़ी, श्री दत्तात्रेय धाम बेलुआर घाट सहित अन्य अतिथि सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी आयोजक मण्डल के डॉ बी के सिंह ने देते हुए, लोगो से इस कार्यक्रम में समय से सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।