मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा -मामला गोवर्धन तहसील के नैनू पट्टी ग्राम पंचायत के गांव नगला खुटिया का है जहां पीने के पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है कई किलोमीटर दूर से लोग पानी लेकर आते हैं कई बार जब दूसरे गांव के नलों से पानी लेने ग्रामीण पहुंचते हैं तो दूसरे गांव के ग्रामीण पानी लेने से मना भी कर देते हैं और शर्मिंदा होकर खाली बर्तन लेकर ग्रामीणों को लौटना पड़ता है जबकि आपको याद दिला दें गांव खुटिया से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित गांव पेठा में दो पानी की टंकियां हैं जहां पर हमेशा पानी सड़कों और नालियों में बहता रहता है जो किसी के उपयोग में नहीं आता मगर पड़ोसी गांव में पीने तक के लिए पानी उपलब्ध नहीं है इन समस्याओं से कई बार ग्रामीणों द्वारा तहसील स्तर और जिला स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया भी जा चुका है एक बार ग्रामीणों ने मथुरा जिला कलेक्ट्रेट के यहां भी इकट्ठा होकर पानी के लिए प्रदर्शन किया मगर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वहां से लौटा दिया गया और वायदे किए गए लगभग 1 साल बीत गया लेकिन अभी तक कोई भी समाधान इस पर जल संकट की समस्या का नहीं हो पाया है इसी बात से दुखी होकर ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन करते हुए मीडिया को बताया कि हमारे गांव में पीने के लिए पानी बिल्कुल उपलब्ध नहीं है और हमारी कोई भी सुनने वाला नहीं है केवल वोट मांगने के समय प्रधान से लेकर एमएलए तक आते हैं और वायदे करके चले जाते हैं मगर बाद में कोई लौट कर नहीं देखता आखिर क्यों इस गांव के साथ इस प्रकार का पराया पन शासन प्रशासन द्वारा एवं ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है अब देखना होगा कि क्या मीडिया के जरिए उठाई गई आवाज को शासन-प्रशासन संज्ञान में लेता है या 42 डिग्री टेंप्रेचर की जबरदस्त गर्मी में ग्रामीण यूं ही पानी के लिए भटकते रहेंगे ।