🟥महराजगंज।

फरेंदा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुलरिहा कला कोल्हुई बाजार में बच्चों के कोचिंग के लिए के एम जी पाठशाला का उद्घाटन निवर्तमान विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा सम्पन्न हुआ।पाठशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमें मानव के रूप मे प्रतिष्ठापित करती है।इसलिए शैक्षिक संस्थानों की स्थापना करना एक महत्वपूर्ण कार्य है।
उन्होंने कहा कि इस पिछडे क्षेत्र में भाई मुक्ति नाथ गुप्ता और उनके सुपुत्र कृष्ण मोहन गुप्ता ने इस तरह के संस्थान की स्थापना करके एक महत्वपूर्ण कार्य किया है।उन्होंने कहा कि इस यह संस्थान केवल कमाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि सामाजिक कार्य भी करेगा ऐसी हमारी कामना है।उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एस एस बी के कमांडेंट सुबीर घोष ने शिक्षण संस्थान की स्थापना को एक पुनीत कार्य बताते हुए प्रबंध कमेटी के लोगों को बधाई देते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह मे प्रबंध कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्विनी सिंह, प्रदीप पाण्डेय, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिन्स जायसवाल, फेकू नायक महेंद्र राय ,तामेश्वर जायसवाल,अवधेश वर्मा, विपिन त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ओ पी त्रिपाठी निदेशक रेडिएन्स एकेडमी ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अन्त मे कार्यक्रम के संयोजक उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई के युवा अध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।