✍️सत्येंद्र यादव

मुठभेड़ में दो घायलों सहित चार गिरफ्तार 25 लाख के जेवर और 3.5 लाख बरामद

🟥मथुरा – थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 20 दिन पूर्व विधायक के आवास से करोड़ों रुपए की नगदी और जेवरात की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई थी। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो घायल बदमाशों सहित चार लोगों गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 25 लाख रुपए के जेवर और 3.5 लाख रुपए नगद के अलावा अवैध असलाह और छोरी में प्रयोग किए गए ओजार तथा एक टेंपो बरामद किया है। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार पांडे , सओजी प्रभारी राकेश कुमार, उपनिरीक्षक अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार और विकास शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर दर्जनभर पुलिसकर्मियों के साथ माल गोदाम रोड पर बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में भोला पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति आश्रम डेगरा थाना जमुनापार, सतीश पुत्र लक्ष्मण देवासी आधीआना मतलौड़ा जिला पानीपत हरियाणा पैर में गोली लगने से घायल हो गए वही गब्बर और रोहित पुत्रगण नेत्रपाल निवासी शांति नगर डेगरा थाना जमुनापार मथुरा को गिरफ्तार कर लिया । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, पकड़े गए बदमाशों ने पूर्व विधायक चंदन सिंह के मकान में चोरी की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का माल जिसमें 25 लाख रुपए की ज्वेलरी और 3.5 लाख रुपए नगद के अलावा चोरी में प्रयोग किए गए औजार अवैध असलाह और टेंपो बरामद किया है पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया घटना के अनावरण के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपए और आईजी ने और एडीजी ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा है।