मुंगेर बिहार: महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता अमर प्रकाश द्विवेदी का जमालपुर स्टेशन और कारखाना निरीक्षण के दरमियान राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन राजू एवं नगर अध्यक्ष जमालपुर बमबम यादव की ओर से जमालपुर रेल से संबंधित मांग पत्र एवं ज्ञापन समर्पित किया। साथ में गोरेलाल सिंह, विनय यादव,मंतोष कुमार, बरकत अली भी थे । जीएम को सौंपा ज्ञापन में राजद नेताओं जमालपुर कारखाना में वर्क लोड बढ़ाते हुए एक्ट अप्रेंटिस, छात्रों को कारखाना में नौकरी देते हुए समायोजित करना, डीजल शेड को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक शेड में परिणित करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना, जमालपुर कारखाना में डीजल शॉप को इलेक्ट्रिक पीओएस में परिणित करना, पहले से सभी सुविधाओं से युक्त जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय बनाया जाना,कोलकाता से पटना के बीच में एकमात्र जमालपुर रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट बनाया जाए, दौलतपुर स्थित वाय लेग के पास न्यू जमालपुर हॉलट का निर्माण करना 06 नंबर गेट से जुबली वेल तक रेलवे सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए सड़क का निर्माण, सभी रेलवे कॉलोनी के रोड क्वार्टर की मरम्मत एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी, रेलवे अस्पताल के पीछे की जगह पुराना माल गोदाम एवं खाली परे लोको कॉलोनी के खाली परे जमीन में रेल प्रशासन द्वारा अपने खर्च पर दुकान का स्टॉल बनाकर लीज पर आम जनता को देना, मालदा से दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन को चलाना आदि मांग शामिल है।