🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
मंगलवार को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर मन्दिर पर दर्शन के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने भी दर्शनार्थियों को पूड़ी सब्जी खीर का प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भंडारे का आयोजन धार्मिक को महत्व वाला है। इस कार्यक्रम का आयोजन पुनीत कार्य है। पूर्व मंत्री ने कहा कि दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर आस्था विश्वास का प्रतीक हैं इस स्थान पर श्रावण मास में प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन के लिए आते है।इस स्थान पर ऐसे आयोजन धार्मिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के आयोजक कोटेदार संघ के प्रांतीय नेता रामकुमार सिंह ने कहा कि समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म हैं धार्मिक कार्यो में सेवा से सुख की अनुभूति होती हैं। मौके पर कौशल किशोर सिंह, दिलीप जायसवाल, तेजप्रताप गुप्ता,दिनेश गुप्ता मनीष, ग्राम प्रधान अनिरुद्ध चौधरी, दिवाकर निषाद, जिलापंचायत सदस्य चंद्रशेखर निषाद, विनोद सोनकर,सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे