🔴सन्तकबीरनगर नगर/धनघटा। महुली पुलिस सोमवार को छेड़खानी, गैंगरेप, दलित उत्पीड़न के मुकदमे में वांछित चल रहे जमुनी कला गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य के दरवाजे पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा किया है। डुग्गी- मुनादी कर ग्रामीणों को जानकारी दी। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
एसओ महुली केडी सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर जमुनी कला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव के खिलाफ छेड़खानी, गैंगरेप, जानमाल धमकी व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है, लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा है। वांछित कोर्ट में भी पेश नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी राजेश यादव के दरवाजे पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई। डुग्गी-मुनादी भी की गई। निर्धारित तिथि के भीतर न्यायालय पेश नहीं होने पर अगली कार्रवाई कुर्की की होगी।
✍️ अभिनाष जायसवाल धनघटा 9918214226