*खलिहान की भूमि पर कब्जे का मिल रहा संकेत चल सकता है बुलडोजर*

🟣विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रुद्रपुर देवरिया। तहसील क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के लेहड़ा टोले पर हुई एक ही परिवार की सामूहिक हत्या के साथ 6 लोगो मौत के मामले में जल्द कार्यवाई के संकेत मिलने लगे है। मंगलवार को तहसील परिसर में जिले के आला अधिकारियों ने घन्टो बैठके कर के प्रेम यादव और सत्यप्रकाश दुबे के जमीनी विवाद के पत्रवलियो को खंगालने के बाद दोपहर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव के अभयपुर टोले पर उसके मकान की भूमि की नाप जोख करने मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय के नेतृत्व एसडीम योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार केशव प्रसाद नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ,शिवेंद्र कौंडिल्य,कानूनगो

 

 

नर्वदेश्वर मिश्रा, लेखपाल अखिलेश यादव व अन्य राजस्व कर्मीयो की टीम पहुच गयी जो देर सांयकाल तक जमीनों की गहन जांच पड़ताल के बाद लौट गई बताया जा रहा है की प्रेमचंद जिस जगह पर अपना आलीशान भवन का निर्माण कराया है वह ग्राम सभा के खलिहान की जमीन हैं इसी पर वह अपना आलीशान मकान बनाया हुआ है। हालांकि नापी के बाद राजस्व कर्मी अपनी जुबान खोलने से बचते दिखे। सांयकाल बाद तक जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले के आलाधिकारी तहसील परिसर में मौजूद रहे और रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की ओर से बुलडोजर की कार्यवाही के संकेत मिल रहे जिससे इनकार नही किया जा सकता।