*प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई शिक्षक- कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं की शोकसभा*

*डा उपेन्द्र कुंमर थे सर्वप्रिय, बेहतरीन शिक्षक एवं कुशल प्रशासक- प्रो विश्वनाथ*

सी एम कॉलेज, दरभंगा के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व प्राध्यापक डा उपेन्द्र कुंमर के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर महाविद्यालय परिवार शोकाकुल एवं मर्माहत हो गया। आज महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में शिक्षक- कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं की शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।
शोकसभा में प्रो मंजू राय, प्रो गिरीश कुमार, प्रो शिप्रा सिन्हा, डा पी के चौधरी, सुधांशु कुमार, डा आर एन चौरसिया, डा प्रीति कानोडिया,डा अब्दुल हई, डा रूपेन्द्र झा, डा आलोक कुमार राय, डा मीनाक्षी राणा, डा रीता दुबे, डा यादवेंद्र सिंह, डा मयंक श्रीवास्तव, डा चंदा कुमारी, विपिन कुमार सिंह, सृष्टि चौधरी, श्याम किशोर मंडल, नारायण जी साहू, अमरजीत कुमार व निधि कुमारी सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक- कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि उपेन्द्र कुंमर सर्वप्रिय, बेहतरीन शिक्षक एवं कुशल प्रशासक थे। उनकी छात्रों के बीच गहरी पैठ थी। वे महाविद्यालय, शिक्षक संघ तथा छात्रों के कार्यों को प्राथमिकता देते थे। महाविद्यालय परिवार उनके समर्पित सेवाभाव तथा लोकप्रिय शिक्षक के रूप में सदा याद रखेगा।
अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका प्रो शिप्रा सिन्हा ने कहा कि डा उपेन्द्र का व्यक्तित्व आकर्षक तथा स्वभाव मिलनसार था। वे सी एम कॉलेज में शिक्षक के रूप में तथा विश्वविद्यालय में एनएसएस कोऑर्डिनेटर के रूप में काफी लोकप्रिय हुए। साथ ही बिहार विश्वविद्यालय में एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के साथ ही तीन महाविद्यालयों में सफल प्रधानाचार्य के रूप में भी काम किया।
अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका प्रो मंजू राय ने कहा कि डा उपेन्द्र जिंदादिल इंसान तथा संवेदनशील व्यक्ति थे।वे काफी मिलनसार एवं कर्मठ शिक्षक थे। उनकी कमी हमेशा हमलोगों को खलेगी। विगत 1 माह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे डा उपेन्द्र अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए।